...

29 views

यौन उत्पीड़न - एक दर्दनीय हादसा
आज फिर एक बेटी पर गलत नजर पड़ी,
कुछ ऐसा हुआ की आस पास की हवाएं भी रो पड़ी।
दुर्गा मां की धरती पर देवी पर है जुल्म हुआ,
लडकी को हर बार दोष देने वालो बताओ लड़की ने इस बार क्या है गुना किया।


वो तो रात की नींद भुला कर पढ़ रही थी,
ना ही छोटे कपड़े पहने और ना ही सड़क पर अकेली घूम रही थी।
अपने कल को बेहतर करने के लिए संघर्ष में जुटी हुई थी,
उस दरिंदे ने उसकी इज्जत लूट कर शरीर को हर जगह से नोच दिया,
बताओ बेटी का इसमें...