...

6 views

मेरे अल्फ़ाज़ और हकीकत(such a great poem by my heart)
लिखने का हुनर नहीं पर शौक रखते हैं,
हर वक्त अपने आस पास कागज कलम रखते हैं।
घंटों ना सही पर मिनटों में लिखते हैं,
अच्छा ना सही पर बुरा भी नहीं लिखते हैं,
लिखने का हुनर नहीं पर शौक रखते हैं।
अपने एहसास को कुछ ऐसे पिरोया है
हमने,
मानो कई कविता, कहानियां, किस्से
कहे हो हमने,
...