...

23 views

बिटियां

खुसनसीब होतीं हैं जिन्हें,
दिल से लगाया जाए,
बरना बौज बनजाती हैं घर की,
बिटियां भार हों जाए,

मुस्कराहट फ़िकी होजाती हैं,
पता चलें दूसरी बार लड़की हुईं,
लक्ष्मी का रूप मानने वाले हीं,
लक्ष्मी क़ो रूठाए,

उस छोटी सी जिंदगी क़ो
क़्या मालूम,
तुम्हारी मौजूदगी किसीको
बौज लगें,
किसीका वंशज छीने......

यहीं धुंधली रीत क़ो बांध रखा हैं
हमारी सोंच क़ो,
जहाँ खुशियाँ तों हैं,
पर क़ोई ख़ुश रहनें नहीं देता
उस मासूम क़ो
और उनके सपनो क़ो........

© pb

#pb82 #hindipoem #writcopoem #poem #writcoapp #lifelesson
@pbb2562