...

9 views

मैं कौन हूं
मैं तालाब हूं
या उमड़ता सैलाब हूं।
मैं कौन हूं
मैं खिलती फूल हूं
या चुभती शुल हूं।
मैं कौन हूं ।
मैं उगता सूरज हूं
या लहरता धूप हूं ।
मैं कौन हूं।
मैं तेज तलवार हूं
या स्वर्ण अलंकार हूं।
मैं कौन हूं।
मैं अंधेरी रात हूं
या पहली बरसात हूं।
मैं कौन हूं।
मैं चमकता तारा हूं
या बहती धारा हूं।
कौन हूं मैं।
खुला आसमान हूं
या हरा मैदान हूं।
मै कौन हूं।
मै कंकड़ नहीं चट्टान हूं
हां मैं इंसान हूं।

नाम कविता शर्मा
पानागढ़