...

7 views

राम सागर
मंगल नाम हो पावन नाम हो ,
राम के नाम का उत्तम जप हो ,
भक्ति का ऐसा वरदान मंगल हो ,
मुक्ति के मार्ग का द्वार सुलभ हो ,

जन्मों जन्म का फल उत्तम हो ,
राम नाम जिसके भाग्य में हो ,
राम चरित्र अति पावन रसरूप,
भक्ति मुक्ति का पावन रसरुप ,

राम की महिमा अनंत है अपारा,
जो मन जपे राम राम का नाम ,
अनंत अपार हो भक्ति का दान ,
राम रसायन का पाए वो महा दान ,

दुर्भाग्य जो निकट ना आवे अब ,
राम नाम जो जपे वो निरंतर जब ,
अंतिम स्थिति में राम है महा नाम ,
परिस्थिती जैसी भी राम महा नाम ,

शस्त्र ना मार पाए मृत्यु नमन करे ,
राम नाम से जीवन अमर हो जाए ,
तुम भी जपो अब राम का नाम ,
मोक्ष दायक परमात्मा का नाम ।


© All Rights Reserved