...

16 views

कौन जानता है!!🤷🏻‍♀️


मंजिल का पता कौन जानता है,
मेहनत का फल कौन जानता है,
वक्त है कोशिश जी भर के कर लो
कहां ये सफल हो कौन जानता है!!

समय का इशारा कौन जानता है,
मन की बातें कौन जानता है,
ज्ञानी से ज्ञान जी भर के ले लो
कहां काम आए कौन जानता है!!

रिश्तों की मजबूती कौन जानता है,
दोस्तों की दोस्ती कौन जानता है,
अपनों के साथ जी भर के रह लो
कहां बिछड़ जाना है कौन जानता है!!

लकीरों का इरादा कौन जानता है ,
किस्मत की कहानी कौन जानता है ,
दो पल की जिंदगी है जी भर के जी लो
कहां थम जाए कौन जानता है!!


✍🏻 © soumya.tiwari