...

11 views

तुम्हारी डायरी के पन्ने 💫
सुनो न !🤗
मैं तुम्हारी डायरी के वो पन्ने बनना चाहती हूं,
जिसमें तुम अपने ख्याल लिखते हो ।✨

मैं तुम्हारी डायरी के वो पन्ने बनना चाहती हूं,
जिसमें तुम अपना अतीत लिखते हो ।🍁

मैं तुम्हारी डायरी के वो पन्ने बनना चाहती हूं,
जिसमें तुम अपने आने वाले दिनों की कल्पना लिखते हो ।🌹

मैं तुम्हारी डायरी के वो पन्ने बनना चाहती हूं,
जिसमें तुम अपनी बीती जा रही जवानी लिखते हो❤️‍🔥 ।

मैं तुम्हारी डायरी के वो पन्ने बनना चाहती हूं,
जिसमें तुम अपने किस्से कहानी लिखते हो ।💌


मैं तुम्हारी डायरी के वो पन्ने बनना चाहती हूं,
जिसमें तुम अपनी पूरी जिंदगानी लिखते हो ।🕊️

सुनो न !
मैं तुम्हारी डायरी के वो पन्ने बनना चाहती हूं,
जिसमें तुम हम दोनों की अनकही प्रेम कहानी लिखते हो।🫂

#पहेली🌹
© एक पहेली💞