Zindagi
अकेलापन महसूस होना शायद जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द है;
पर ये भी कोई जानबूझ कर नहीं देता..
अपने की किये का फल है ये शायद;
यही मान कर खुश होना पड़ता है..
जिंदगी तो चलती रहती है;
और मुट्ठी से रेत की तरह फिसलती रहती है..
वक्त के साथ ही सही हमें समझ भी आ जाता है ये;
पर तब तक कभी - कभी बहुत देर भी हो जाती है...
पर कर भी क्या सकते हैं हम सब;
क्योंकि !!
जिंदगी ताश के पत्तों की तरह ही है;
जिसे बिखरना ही है एक ना एक दिन..
कितना भी समेट लें हम सब इसे;
मिट्टी के पुतले हैं हम सब..
आखिर!!!
मिलना तो मिट्टी में ही है...
@sukoon_peaceofmind
#WritcoQuote #writco #writcoapp #writer #Writing #quote #poem #Love&love #lifestyle #like
© pr
पर ये भी कोई जानबूझ कर नहीं देता..
अपने की किये का फल है ये शायद;
यही मान कर खुश होना पड़ता है..
जिंदगी तो चलती रहती है;
और मुट्ठी से रेत की तरह फिसलती रहती है..
वक्त के साथ ही सही हमें समझ भी आ जाता है ये;
पर तब तक कभी - कभी बहुत देर भी हो जाती है...
पर कर भी क्या सकते हैं हम सब;
क्योंकि !!
जिंदगी ताश के पत्तों की तरह ही है;
जिसे बिखरना ही है एक ना एक दिन..
कितना भी समेट लें हम सब इसे;
मिट्टी के पुतले हैं हम सब..
आखिर!!!
मिलना तो मिट्टी में ही है...
@sukoon_peaceofmind
#WritcoQuote #writco #writcoapp #writer #Writing #quote #poem #Love&love #lifestyle #like
© pr