...

6 views

सौंदर्य
सौंदर्य सर्वत्र संव्याप्त है,
बस
देखने के लिए
आंखें खोलनी है-
नभ की नीलिमा में,
रात्रि की कालिमा में,
टिमटिमाते सितारों में,
सूरज की लालिमा में,
चंन्द्रमा की चांदनी में,
फूलों के रंग और सुगंध
हरी दूब पर पड़े हुए ओस के कण,
...