...

4 views

दुनिया _
RAAJ PREEET

आए है आशिक को समझाने लोग
देखो देखो कितने है दीवाने लोग
न जाना PREEET कभी प्यार की राह मे
कहते रहे बहुत ,कुछ पुराने लोग
पर लिखा नसीब मे कब बदला है साथी
आ ही गये जिन्दगी मे अनजाने लोग
PREEET जिस जिस ने भी किया सजदा यार का
बन के रह गये सब निशाने लोग
दिलो को जगह PREEET जिस्मों की ख्वाईश
कहाँ तक पहुंच गये सियाने लोग
वापिस जाना अब मुमकिन ही नही
कुछ ऐसे छैड गये तराने लोग
आखिर क्या राज छिपा है 1610 मे
बनाकर पूछते है अक्सर बहाने लोग
नही आये हम कभी खुद की समझ मे साथी
फिर हमारे बारे मे क्या जाने लोग
✍✍
© आवारा पागल दीवाना