...

1 views

feelings alone...

Feelings alone,,
हम सब इस word के शिकार है,,
may be,,जब हम अकेले रहना भी चाहते हैं,
और रह भी नहीं पाते,,
Feelings alone with feeling sad,,
जब हम हद से ज्यादा दुखी होते हैं,
बस दिखा नहीं पाते,,
खोए रहते हैं अपने ही ख्यालो में,
असली दुनिया में आ नहीं पाते,,
सोचते हैं,, कह दे किसी से सब कुछ,
बस,, किसी से अपनी feelings बता नहीं पाते,
चाहते हैं,,कोई पूछे हाल दिल का,
हंसते‍‍ है,, पर मुस्कुरा नहीं पाते,
बोलना भी चाहते हैं,,
और बता भी नहीं पाते,
सोचते हैं,, लिखदे कोई कहानी खुद पे,
पर अपनी ही कहानी दोहरा नहीं पाते,,
कोशिश करते हैं,,सबको समझने की,
क्योंकी,, खुद को किसी को समझा नहीं पाते....



© Sohani kashyap