...

8 views

विश्वास
#shadow #shadowpoem
रख विश्वास
कर्तव्य पथ पर निडर आगे बड़
न तू किसी सोच से डर
रख हौसला तू बंदे
कर ले विश्वास अब खुद पर

तू निडर, तू पागल
तू कर्मठ, तू ही सच्चा है
रखा जो तूने भरोसा खुद पे
तो तू किससे थमा है

आ जाएंगी मंजिलें भी कदमों में
तू बस शुरुआत कर
बढ़ता जा निरंतर आगे तू बंदे
तू बस विश्वास कर
© shadow