...

8 views

एक दिल
एक दिल प्यारा सा,
एहसास ज़ज्बात के यारा सा,
उम्मीदों के चंद बूंदों से बना,
प्रेम की सपने संजोए,
खुशी की उन्माद से बहारा सा
एक दिल प्यारा सा!!!!(2)
खुशियाँ से लबरेज,
प्यार के उन्माद से भरा,
बेफिक्र दूर अंधकार को चीरते हुए उजाला सा,
एक दिल प्यारा सा!!!



© pavanverma