हम क्या से क्या हो गए!💔❣️
हुआ करते थे हम भी ख़ुदपरस्त से आदमी,
नज़र-ए-जहां में अचानक दरियादिल हो गए,
हाथों से भूले भटके जो अच्छा काम कर दिया,
तखल्लुस से हम न जाने क्यों नेकदिल हो गए,
मुस्कुराना शौक था हमारा मुश्किल दौर में भी,
हर आमो-खास के लिए हम खुशदिल हो गए,
यूं तो सुल्तान थे हम इक रूमानी दुनिया...
नज़र-ए-जहां में अचानक दरियादिल हो गए,
हाथों से भूले भटके जो अच्छा काम कर दिया,
तखल्लुस से हम न जाने क्यों नेकदिल हो गए,
मुस्कुराना शौक था हमारा मुश्किल दौर में भी,
हर आमो-खास के लिए हम खुशदिल हो गए,
यूं तो सुल्तान थे हम इक रूमानी दुनिया...