...

20 views

क्या होती हैं बेटियां.....
बोये जाते हैं बेटे....
पर
उग जाती है बेटियां!
खाद-पानी बेटों को....
पर
लहराती है बेटियां!
स्कूल भेजते हैं बेटों को....
पर
पढ़ जाती है बेटियां!
मेहनत करते हैं बेटों के पीछे....
पर
अव्वल आती है बेटियां!
प्यार मिलता है बेटों को....
पर
प्यार बरसातीं हैं बेटियां!
रुलाते है जब खूब बेटें....
तब हंसाती है बेटियां!
नाम करेगा ऐसी उम्मीद बेटों से....
नाम रोशन करती है बेटियां!
जब दर्द देते हैं बेटें....
तो मलहम लगाती हैं बेटियां!
जब छोड़ जाते हैं बेटें....
तो साथ निभाती है बेटियां!
आशा रहता है बेटों पर....
लेकिन उसे पुरा करती है बेटियां!
फिर भी क्यों जलाई जाती है बेटियां!
फंदे पर लटकाई जाती है बेटियां!
अग्नि की आहुति चढ़ाई जाती है बेटियां!
आखिर कब तक ये सब कुछ सहती रहेगी बेटियां!!

© Anishtha Priya Agarwal🙏🙏