...

6 views

अरज सुन लो~~
गर वक्त हो तो, 'अरज' ये मेरी सुन लो
तुम जिंदगी की, गरज हो ये सुन लो
छोड़े नही जाते है जज्बात दिल के
तुम धड़कनों की चाहत हो ये सुन लो ।

तेरी आरजू है, जुस्तजू रहेगी सुन लो
बस मेरी ही है, तू किस्मत में ये सुन लो
कहते है मांगो, वही तो मिलेगा...!
मेरी 'अरदास' में हर, तुम्ही हो ये सुन लो ।
©®@Devideep3612
बरपालो कहर, जितना चाहे तुम ये सुन लो
मेरी 'बंदगी' का 'सहर' तुम हो सुन लो,
ये बंदा खुदा का, है इश्क से भरा मैं,
आएगा मेरा भी 'प्रहर'...