...

4 views

भूत भविष्य और वर्तमान
अगर मौका मिला अपने अतीत में जाने का, उसे बदल पाने का,
पर एक शर्त हो,
जितना समय अतीत में बिताएंगे, उतना समय गवाना होगा अपने वर्तमान से,
और बदलाव का असर मनचाहा नही होगा, बिलकुल वैसे जैसे वर्तमान में होता है,
चाहे वो किसी प्रियजन की जिन्दगी हो, या मोहब्बत को बचाने की कोशिश,
चाहे वो किसी परीक्षा में बेहतर करना हो, या किसी पुरानी गलती को सुधारना,
क्या होगा आपका निर्णय?

अगर मौका मिले अपने भविष्य में जाने का, सिर्फ उसे जान पाने का,
जान कर भी कुछ ना कर पाएं, ना बदल पाएं,
चाहे वो कोई अपार संकट हो, या कोई बड़ी उपलब्धि,
चाहे वो किसी को खो देना हो, या पा लेना,
उस भविष्य को जानने के बाद क्या वर्तमान में जी पाओगे, जीवन का अनुभव कर पाओगे,
क्या होगा आपका निर्णय?

#TemporalVoyage
© The heart bones