हां... अनजान हूं मगर मुझे भी आपकी गोपी बनना है... प्यार तुमसे ही करना सीखा है कान्हा ,बस इतना तुम्हें बताना है...
नहीं देखा है कृष्ण को ,
ना ही मिली हूं उनसे...
पर उसके विषय में ,
मैंने औरों से सुना है ।
नहीं सुनी है उसकी बांसुरी,
कभी उसके पास बैठ कर,
पर उसकी बांसुरी की धुन को
मैंने सबसे मधुर माना है।
नहीं छुआ है मैंने
उसके माथे के मोरपंख को,
पर वो राधा के प्रेम का प्रतीक है
इस बात को मैंने जाना है।
...
ना ही मिली हूं उनसे...
पर उसके विषय में ,
मैंने औरों से सुना है ।
नहीं सुनी है उसकी बांसुरी,
कभी उसके पास बैठ कर,
पर उसकी बांसुरी की धुन को
मैंने सबसे मधुर माना है।
नहीं छुआ है मैंने
उसके माथे के मोरपंख को,
पर वो राधा के प्रेम का प्रतीक है
इस बात को मैंने जाना है।
...