...

21 views

ऐ वीर पुत्र...।
#वीर-पुत्र
है हिम्मत तुम में तुम सूर्य पुत्र।
चल दो चल दो तुम वीर पुत्र।
रख कर मन मे तुम धीर पुत्र।
समझ कर रक्त को खीर पुत्र।
न डरना तुम इन हथियारों से,
ताकत को समझ कर नीर पुत्र।
हर सितम तुम्हारा हो जाएगा,
सच का पथ न छोड़ो तुम।
चील बनके उड़ान भरो,
करो नाश बुराई का ऐसे तुम।
चल दो चल दो वीर पुत्र,
रख कर मन मे धीर पुत्र।