...

6 views

नकली आदमी की पहचान
साधारण व्यक्ति का एक ही बार जन्म होता है, और वो होता है केवल उसके माता-पिता द्वारा जो कि सामान्य घटना है, लेकिन असाधारण व्यक्ति का दो बार जन्म होता है, असाधारण व्यक्ति मतलब बुद्ध व्यक्ति, असाधारण व्यक्ति का पहला जन्म माता-पिता द्वारा और दूसरा जन्म गुरु द्वारा होता है जिससे उसे जीवन जीने की तरकीब पता चलती है, कि जिया कैसे जाए? जो ये जान ले कि जिया कैसे जाए वे ही तो जी पाते हैं, और यह दृष्टि तो केवल गुरु ही दे सकता है, इसलिए कहा गया है जो लोग बिना गुरु के है वे अधूरे ही है, नकली ही है!
© ◆Mr Strength