रहने दो
#रहने-दिया
जो छूटा जहां उसको वही रहने दिया,
सोचा नहीं जो हुआ उसे होने दिया;
थम जाएं ऐसों से ख़ुद न मिलने दिया,
वक़्त के साथ हर चिज बदलती है,
वक़्त के साथ चलके नये रास्ते निकालो,
मुश्किलो से लड़ना आसान नहीं है,
पर मुश्किलों के समय जो साथ दे,
उसका साथ देके रास्ते आसान करो।।।
जिंदगी में उतार चड़ाव आते हैं,
रात के बाद भी सुबह होती है,
अंधेरे बहुत होँने पर भी ,
उमीदों को छोड़ना नही चाहीय,
और हाँ ऐसा जिससे खुशी मिले,
वो जिंदगी में अपनाना चाहिए।।।।
पढो़ और जीवन में कुछ ऐसा करो,
जिससे आप गर्व करो और नाम कमाओ,
बाते अच्छे से सोच समझ के करो,
जिससे कभी ज्यादा दिक्कत न हो,
फूलों की तरह अपनी खुशबु बिखर के रख़ो,
काटो से भी ज्ञान लो,
जिंदगी को खूबसूरत बनाके,
अपनी ऐसी पहचान लिखो,
सब हमेशा याद करे ऐसा हसीन,
काम करो।।।
🌷🌷🌷🌷🌷🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀तितली से उसकी तरह उड़ना सीखो,
कभी दग्मगाओ तो कोई हाथ थामे,
दोस्तो को सब कह पाओ,
दोस्ती सच्ची तो जरूर हर कदम पे साथ देगी,
ऐसे हाथ को ना छोड़ो जो हर पल साथ ही
है🌹🌹🌹🌹🌹😊😊😊😊😊😊...
जो छूटा जहां उसको वही रहने दिया,
सोचा नहीं जो हुआ उसे होने दिया;
थम जाएं ऐसों से ख़ुद न मिलने दिया,
वक़्त के साथ हर चिज बदलती है,
वक़्त के साथ चलके नये रास्ते निकालो,
मुश्किलो से लड़ना आसान नहीं है,
पर मुश्किलों के समय जो साथ दे,
उसका साथ देके रास्ते आसान करो।।।
जिंदगी में उतार चड़ाव आते हैं,
रात के बाद भी सुबह होती है,
अंधेरे बहुत होँने पर भी ,
उमीदों को छोड़ना नही चाहीय,
और हाँ ऐसा जिससे खुशी मिले,
वो जिंदगी में अपनाना चाहिए।।।।
पढो़ और जीवन में कुछ ऐसा करो,
जिससे आप गर्व करो और नाम कमाओ,
बाते अच्छे से सोच समझ के करो,
जिससे कभी ज्यादा दिक्कत न हो,
फूलों की तरह अपनी खुशबु बिखर के रख़ो,
काटो से भी ज्ञान लो,
जिंदगी को खूबसूरत बनाके,
अपनी ऐसी पहचान लिखो,
सब हमेशा याद करे ऐसा हसीन,
काम करो।।।
🌷🌷🌷🌷🌷🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀तितली से उसकी तरह उड़ना सीखो,
कभी दग्मगाओ तो कोई हाथ थामे,
दोस्तो को सब कह पाओ,
दोस्ती सच्ची तो जरूर हर कदम पे साथ देगी,
ऐसे हाथ को ना छोड़ो जो हर पल साथ ही
है🌹🌹🌹🌹🌹😊😊😊😊😊😊...