...

11 views

मत हार तू।
मत हार तू ऐ मानव:-
मन को न कमजोर कर,मत हार तू ऐ मानव।
लाख संकट आये फिर भी, तू खुद को मजबूत कर।
दिखा साहस तू अपना कूद पड़ तू मैदान पर।
कर कर तू संघर्ष कर तू,यूँ न मान तू हार तू,।
सांस से सांस को एक कर तू, कर कर फतह तू,।
जब तक सफल न हो तू, कर कर प्रयास तू,।