...

9 views

आ साथ चल ले
#बिखर
निखर जाएगा समझौता कर ले,
बिखर जायेगा हठ कर के
शीशा कहा टीका है टकराकर
पत्थरों से,
दिल कहा सलामत रहा है मोहब्बत
कर के,
चल छोड़ दी अब दर्द की पुरानी कहानी
आ कुछ पल यारी भी निभा कर देख ले,
मान भी जा यार आ कुछ पल
सब भूल कर कुछ कदम अपने लिए भी चल ले।।

© लब्ज के दो शब्द