...

10 views

हां सच है प्यार नहीं करता
जब नहीं मिलेंगे दिल टूटेगा,
खान पान सब कुछ छूटेगा।
फिर मानव है घुट घुट मरता ,
हां सच है प्यार नहीं करता।।

दिल में डूबो जीना भूलो,
हर रोज स्वप्न झूले झूलों।
जो सच है उससे रोज मुकर,
मैं कोई कार्य नहीं करता...