...

7 views

ऐसी थी वो
जब वो गुजरती वो हवेली से
चाँद भी खिड़किया या बदलता था
नूर जो उसका ऐसा था
हमारी दिल की नज़रों में भी उसे देखा था
उसकी मुस्कान से गुलाबी हो जाता था समा
जैसे गुलाब की क्यारी हो वहां
आँखे उसकी इतनी गहरी
जैसे बस्ती हो झील वहा
एक आँसू भी आजाए तो
बारिश भी हो वहां
बिना बोले समझती थी वो
सबकी आँखे पढ़ जाती थी वो
जैसे कोई अपना हो वहाँ
© Dark Rose