बेटी होना एक संघर्ष
बेटियों को कहां है कुछ कहने का हक
कहां जाता है बचपन से ,बेटी है तू मुंह बंद रख
बड़ा होना भी बेटी के लिए एक गुनाह बन जाता है
क्या हो रहा है यह समझ नहीं आता है
सहन कर ले बेटी एक वक्त पर सब ठीक हो जाएगा
दुख सहेगी तभी तो सुख का वक्त आएगा
दुनिया में यह कोई ना बता पाया
किस बेटी के जीवन में दुख के बाद सुख आया
होती होगी कुछ खुशनसीब मुझे इंकार नहीं
बदनसीबों को भी कहां जिंदगी से प्यार नहीं
सह लुंगी तो बच जाएगी इज्जत माता पिता की भी
घर ना टूटेगा , बसी रहेगी अपनी...
कहां जाता है बचपन से ,बेटी है तू मुंह बंद रख
बड़ा होना भी बेटी के लिए एक गुनाह बन जाता है
क्या हो रहा है यह समझ नहीं आता है
सहन कर ले बेटी एक वक्त पर सब ठीक हो जाएगा
दुख सहेगी तभी तो सुख का वक्त आएगा
दुनिया में यह कोई ना बता पाया
किस बेटी के जीवन में दुख के बाद सुख आया
होती होगी कुछ खुशनसीब मुझे इंकार नहीं
बदनसीबों को भी कहां जिंदगी से प्यार नहीं
सह लुंगी तो बच जाएगी इज्जत माता पिता की भी
घर ना टूटेगा , बसी रहेगी अपनी...