...

21 views

"नया सफर, नई दास्तान"
ना पूछो मुझसे क्या किताब📜 में मैं लिखती हूँ... खुदा के जहां में,🌍
अपने अल्फाज़ों से कहानी रचती हूँ।🪄

कभी शब्दों से करकर मित्रता स्वयं को समझती हूँ...
कभी रीती-रिवाजों में अपने आप को ढलती पाती हूँ।

अपनों के बीच बढ़ती दरारों ने मुझे यह समझा दिया है,
मां-पिता के सपनों को करना है साकार,
यह बात स्वयं को समझा दिया है मैंने!!🙂

हर छोटी बातों पर रोने वाली...
दुनिया का डटकर सामना करना सीख चुकी है...
पापा की राजकुमारी,शेरनी बनकर रहना सीख चुकी है...!!🤍

वो...