...

39 views

🤗 साथ रहना चाहता है 🤗
प्यार वह मुझे बहुत करता है
इसलिए उम्र भर साथ रहना चाहता है

मैं उसकी जिंदगी में कुछ खास हूं
इसलिए वह सारी बातें
मुझसे बेपरवाही से कहना चाहता है

कैसे तारीफ बयां करूं मैं उसकी
वह कितना अच्छा है..
बस इतना अच्छा है कि..
मेरा दिल उसके लिए
हर दर्द को खुशी से सहना चाहता है..

सुनकर उसकी बातें
आंखें आसुओं से लबरेज़ मेरी
उसकी पाक़ नियत देख
उसकी खुशी के लिए..
मेरे आंखों का आंसू भी
अब खुशी से बहना चाहता है

कहता है वह मुझसे कि
मैं उसकी जिंदगी का चांद हूं
इसलिए वह आसमां बन
साथ मेरे उम्र भर रहना चाहता है..

शिवानी सूर्यवंशी (खुशी)