...

22 views

एक प्यार की कहानी...🕊️
आयी थीं जिंदगी में मेरे, बनके एक कहानी !
इज़हार ना हों पाया कोई, प्यार की कुर्बानी !!
प्यार किया था उसने भी, वो थीं इससे अनजानी !
जान लिया दिल उसका मैंने, वो भी थीं दिवानी !!

...एक प्यार की कहानी ... एक प्यार की कहानी ... !!!

अनजाना बनके दिल ये मेरा, हों गया दिवाना !
छोड़ के उसका मुझको जाना, हों गया बेगाना !!
जीवन में उसकी याद का आना, दिल को था तड़पाना !
जान लिया था उसने मेरा, दिल भी था दिवाना !!

...मैं था उसका दिवाना❤️वो थीं मेरी दिवानी ...

...एक प्यार की कहानी ... एक प्यार की कहानी ... !!!


© Gautam