...

5 views

जब न होगा वन
जब न होगा वन
तब होगी जीवन
क्षति, सभ्यता का
नाश होगा, कहां
भटकेंगे जीव-जंतु
कहां उनका वास
होगा, तब मानव
न होंगे इस धरा पर
सबका सर्वनाश होगा
न होंगे मधु मक्खियां
न मधु में मिठास होगा
न होंगे, नदी झरने
सूना आकाश होगा
ये कोयले और खनिज
न किसी काम का होगा
वन के बिना इस जीवन
का कोई नाम न होगा
न होगी वर्षा, न पुष्प,
न घांस होगा,रह जायेगी
बस मरुभूमि,समुद्र और
बस आकाश होगा।

© अन्वित कुमार

#naturelover #Love&love💞 #Soul #earth