...

3 views

हिम्मत तो दिखानी होगी.. हिम्मत तो दिखानी होगी...
रुकावटें तो जीवन में बहुत आयेगी
डर भी लगेगा ,निराशा भी होगी
पर यही जीवन का रास्ता है...
यह परेशानियां सिर्फ पड़ाव है
इन बाधाओं के आगे अगर थक गए,
झुक गए या रुक गए
सिर्फ अफसोस रह जायेगा
ये कर लेते तो यह हो जाते,
वो कर लेते तो वो बन जाते
अगर सच में कूछ बनना है तो हिम्मत तो दिखानी होगी..
हिम्मत तो दिखानी होगी...

© miss pandey