...

5 views

ये वादा हम जरूर करते है...
हसीन वक्त में लोग एक-दूजे से बहुत सारे वादे करते है

ऐसे बोहोत सारे वादो से दिल टूटा करते है,

पर हम किए हुए वादे निभाया करते है,

जो वादे हम निभा ना पाएंगे ऐसे वादे हम ना किया करते है,

प्यार तो हम हमेशा आपसे ही करते है,

पर इन प्यार की गलियों में बस हम डरा बहुत करते है,

कहीं हम आपका दिल ना तोड़ दे इस बात की चिंता करते है,

आपके साथ हमेशा रहना तो चाहते हैं पर हम वादा नहीं करते है,

पर दिल मे आपके अलावा किसी और को आपकी जगह दे ना पाएंगे ये वादा हम जरूर करते है,

ये वादा हम जरूर करते है...

© Rahul Naik⚡