किसान - देश की शान ❣️
ज़िंदगी की कश्मकश में भूल जाते जिसे हम हर बार है
बहुत किमती हमारे जीवन में वो इंसान है
पहचान जिसकी किसान है!!
इतनी मेहनत कर रहा जो हर बार है
आज उसके पास फसल का क्यूं नहीं सही दाम है??
जिसकी बदौलत मिल रहा सबको अन्न है
आज उसी का दुखा रहे सब मन है!!
चाहें कर ले वो कितने भी आंदोलन पर भ्रष्टाचारियों का मन नहीं डोलता
जिस वजह से हमारा किसान रोज़ दर्द है भोग रहा।
यूं तो सब चिंता करते है अपने ख्वाबों की
पर किसान की तो फसल ही उसका सपना है।
जो ना करें ये मेहनत तो ना उगलेगी हमारी धरती सोना
तब पड़ेगा सबको भूखे पेट सोना।
जिस ज़मीन को वो हरा भरा रखता है
आज उसी के बीच वो फांसी लगा रहा है।
ईमानदारी का हर्जाना भर रहा वो किसान है
क्यूंकि भ्रष्टाचारियों से भरी हमारी महान सरकार है!!
आओ!! चलाए एक ऐसी मुहिम
कि हो इन्हें इनका हक नसीब
फिर आए इनके चेहरों पर मुस्कान
खुशियों से रोशन हो फिर इनका भी जहां ❣️
#farmer #socialissue #nature #writco #writcoquote #writer #writing #philosophy #trending #lifelesson
© Sonali
बहुत किमती हमारे जीवन में वो इंसान है
पहचान जिसकी किसान है!!
इतनी मेहनत कर रहा जो हर बार है
आज उसके पास फसल का क्यूं नहीं सही दाम है??
जिसकी बदौलत मिल रहा सबको अन्न है
आज उसी का दुखा रहे सब मन है!!
चाहें कर ले वो कितने भी आंदोलन पर भ्रष्टाचारियों का मन नहीं डोलता
जिस वजह से हमारा किसान रोज़ दर्द है भोग रहा।
यूं तो सब चिंता करते है अपने ख्वाबों की
पर किसान की तो फसल ही उसका सपना है।
जो ना करें ये मेहनत तो ना उगलेगी हमारी धरती सोना
तब पड़ेगा सबको भूखे पेट सोना।
जिस ज़मीन को वो हरा भरा रखता है
आज उसी के बीच वो फांसी लगा रहा है।
ईमानदारी का हर्जाना भर रहा वो किसान है
क्यूंकि भ्रष्टाचारियों से भरी हमारी महान सरकार है!!
आओ!! चलाए एक ऐसी मुहिम
कि हो इन्हें इनका हक नसीब
फिर आए इनके चेहरों पर मुस्कान
खुशियों से रोशन हो फिर इनका भी जहां ❣️
#farmer #socialissue #nature #writco #writcoquote #writer #writing #philosophy #trending #lifelesson
© Sonali