...

12 views

पढ़ाई भी करनी थी
बचपन से दी गई पढ़ाई की टेंशन
किताबों से खुद को घेरने लगा
बारहवीं पास करके निकले ही थे हम
कि अब कॉलेजों के फॉर्म भरने लगा

कॉलेज की थी अपनी बातें
ग्रुप बनाकर घूमे सारे
लास्ट ईयर में बात ये याद आई
पढ़ाई भी करनी थी मेरे भाई!

पेपरों का साया सिर पर यूं छाया था
किताब उठाकर यह पाया था
अब तो बस हमें भगवान बचाए
कोई तो हो जो कल को नकल कराए

जब आई प्रैक्टिकल की बारी
लैब मैनुअल ढूंढी सारी
एग्जामिनर ने भी पूछे सवाल
हमने भी मन में कहा "ऐसा भी कुछ था क्या यार"

जैसे तैसे कॉलेज से पीछा छूटा
डिग्री हाथ में लेकर घूमा
अब आई थी अपनी बारी
जीतनी थी यह दुनिया सारी
©sujitthakur
#darkshadewriter
@darkshadewriter