कभी खोना ना पड़े
आंखो से आपके
बहे जो वो आंसू,
मानो मेरी सास
थम सी गई,
वीरान दिल में
धड़कन मेरी,
मानो तभी
रुक सी गई,
जिसे देखा हमेशा
डांटते हुए,
मुझे डर लगता था,
जिससे बतियाने में भी,
काप सा गया हाथ मेरा
जब देखा उन्हें,
किसी के लिए...
बहे जो वो आंसू,
मानो मेरी सास
थम सी गई,
वीरान दिल में
धड़कन मेरी,
मानो तभी
रुक सी गई,
जिसे देखा हमेशा
डांटते हुए,
मुझे डर लगता था,
जिससे बतियाने में भी,
काप सा गया हाथ मेरा
जब देखा उन्हें,
किसी के लिए...