ज़िन्दगी
ज़िन्दगी में आप गलत है या सही है ये मायने नही रखता,मायने ये रखता है कि जिसे आप प्यार करतें है वो आपको सही समझता है या नही। आज ज़िन्दगी के ऐसे ही मुकाम पर खड़े एक इंसान की दिल की बात मैं लफ़्ज़ों में बयां करने की कोशिश करने जा रहा हूं। उम्मीद है आप सबको पसंद आएगी।
ज़िन्दगी
पल भर की खुशी,
गम जी भर के दिया,
मिला तुझसे कम,
ज्यादा तूने ले लिया।।
अश्कों के साहिल पर,
आशियाना बनाकर,
मुझे ही मेरा,
कातिल कर दिया।।
चाहत के फूल,
सजाये जिस चौखट पर,
उसी दरवाजे को,
बन्द कर...
ज़िन्दगी
पल भर की खुशी,
गम जी भर के दिया,
मिला तुझसे कम,
ज्यादा तूने ले लिया।।
अश्कों के साहिल पर,
आशियाना बनाकर,
मुझे ही मेरा,
कातिल कर दिया।।
चाहत के फूल,
सजाये जिस चौखट पर,
उसी दरवाजे को,
बन्द कर...