प्यार एक धोखा
क्यों होता है किसी से प्यार,
मिलना तो प्यार में धोखा ही है,
प्रेम में कुछ खो जाते है ऐसे,
जैसे जिंदगी में उनके सिवा कोई है ही नहीं,
कुछ इस तरह खो जाते है उनमें जैसे उनके बिना हम नहीं,
अपने हसीन लम्हे अपना कीमती वक्त सबकुछ वार देते हे उन पर,
प्यार की खातिर अपनो से रिश्ते नाते सब तोड़ देते है,
अपने सपनो को भूल जाते है खो देते है सबका प्यार,
क्यों होता है किसी से प्यार,
मिलना तो प्यार में धोखा ही है।
पागलों की तरह इंतजार करते उनसे बात करने के लिए,
तरस जाते है उनकी प्यारी सी आवाज सुनने के लिए,
हर याद हर तोहफे को संभालकर रखते हैं,
हर पल उनकी यादों में खोए रहते हैं,
प्यार की किस्ती में सवार होकर,
उनका होकर उनमें खोकर ,
उन्हें पाने की कोशिश करते है,
उनके बिना रहने का सोचकर रूह कांप जाती है ,
उनके बिना जीवन जीने का मन नहीं करता,
प्यार में इतने अंधे हो जाते है की उनके सिवा कुछ भी नहीं दिखता,
सिर्फ उनके हो जाते है अपनी पसंद नापसंद सब भूल जाते है,
उनको खोने का डर लगा रहता है बार बार,
ईश्वर से मन्नत भी उन्हें पाने की मांगते हे बार बार,
अपना मान सम्मान सब कुछ खो देते है,
दिल में कुछ इस तरह बसा लेते है उनको की उनके...
मिलना तो प्यार में धोखा ही है,
प्रेम में कुछ खो जाते है ऐसे,
जैसे जिंदगी में उनके सिवा कोई है ही नहीं,
कुछ इस तरह खो जाते है उनमें जैसे उनके बिना हम नहीं,
अपने हसीन लम्हे अपना कीमती वक्त सबकुछ वार देते हे उन पर,
प्यार की खातिर अपनो से रिश्ते नाते सब तोड़ देते है,
अपने सपनो को भूल जाते है खो देते है सबका प्यार,
क्यों होता है किसी से प्यार,
मिलना तो प्यार में धोखा ही है।
पागलों की तरह इंतजार करते उनसे बात करने के लिए,
तरस जाते है उनकी प्यारी सी आवाज सुनने के लिए,
हर याद हर तोहफे को संभालकर रखते हैं,
हर पल उनकी यादों में खोए रहते हैं,
प्यार की किस्ती में सवार होकर,
उनका होकर उनमें खोकर ,
उन्हें पाने की कोशिश करते है,
उनके बिना रहने का सोचकर रूह कांप जाती है ,
उनके बिना जीवन जीने का मन नहीं करता,
प्यार में इतने अंधे हो जाते है की उनके सिवा कुछ भी नहीं दिखता,
सिर्फ उनके हो जाते है अपनी पसंद नापसंद सब भूल जाते है,
उनको खोने का डर लगा रहता है बार बार,
ईश्वर से मन्नत भी उन्हें पाने की मांगते हे बार बार,
अपना मान सम्मान सब कुछ खो देते है,
दिल में कुछ इस तरह बसा लेते है उनको की उनके...