...

5 views

तो कैसा रहेगा..?
सागर सी नीले नैनो मैं
मैं काला सुरमा लगा दु।
तो कैसा रहेगा..?
गुलाबी तेरे गालो पर
मैं पिला रंग लगा दु ।
तो कैसे रहेगा..?

सफेद सलवार सूट पर
मैं तुझे लाल दुप्पटा दिला दु।
तो कैसा रहेगा...?
दोस्त तो हर साल होली पर
साथ होते है ।
इस साल मैं होली तेरे साथ मनाऊ
तो कैसा रहेगा...?

तुम बस खुलकर जिंदगी जीना
मैं तुम्हारे सपनो को संभालू
तो कैसा रहेगा..?
इस बार मै अपने पापासे
तुम्हारी बात करूं
तो कैसा रहेगा...?

आने वाले सालों की हर होली
मैं तुम्हारे साथ मनाऊ ।
तो कैसा रहेगा...?
मैं तुमको बनाकर मेरा अनंत संसार...!
अपने हिस्से के सारे रंग तुम्हारे नाम कर दु।
तो कैसा रहेगा...?

सच बनाना..?
इस साल होली मैं तुम्हारे साथ मनाऊ ।
तो कैसा रहेगा...?
इस साल होली मैं तुम्हारे साथ मनाऊ ।
तो कैसा रहेगा...?

सोनाली अहिरे
Kasturi Mann