...

21 views

देहरी पर ठिठकी धूप
देहरी पर ठिठकी धूप का पसर जाना जरूरी है
गर है मुहब्बत तो उसका नजर आना जरूरी है

हसरतें रख,कर रोज कोशिशें भी कामयाबी की
जो हासिल है उसी को मुकद्दर माना जरूरी है

है आलिम के घर में रौनकें हजार फिर भी
गरीबों के घर में भी हो गुजर माना जरूरी...