...

20 views

बोध आज का #१
समाचार में उसको दिखाया जाएगा
एकदम कैमरा के सामने ज़ूम करके
वेदना बड़ी हुई तो
आंखो के आसुं को भी साफ दिखाया जाएगा
यहां trp के पीछे भागती दौड़ में
उसके दुख को भी सजाया जाएगा
कुछ झूठ नहीं है, बस झूठ है तो
ये दिखावे की सहानुभूति
क्योंकि इस दुनिया के बाज़ारूपन में
खुशियों की उतनी कीमत नहीं
क्योंकि दुख बिकता है यहां
इसलिए चैनल के दुकान में
इसे सजाया जाएगा।।