सर्दी में गर्मी
प्रकृति का भी नियम देखो
कितना अद्भुत न्यारा है।
ऋतु परिवर्तन चलता रहता
हर ऋतु का अपना ही मजा प्यारा है।
गर्मी आती, सर्दी आती और आती बरसात है
बारह महीनों का साल बदलता मिजाज...
कितना अद्भुत न्यारा है।
ऋतु परिवर्तन चलता रहता
हर ऋतु का अपना ही मजा प्यारा है।
गर्मी आती, सर्दी आती और आती बरसात है
बारह महीनों का साल बदलता मिजाज...