...

9 views

पिता के लिए कुछ चंद लाइने
पिता के लिए कुछ चंद लाइने क्यूँ की हम उनकी तुलना किसी से भी नहीं कर सकते वो सबसे ऊपर और विशेष है अपने हर बच्चे के लिए -

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
आप अंश हो हम वंश है,
आप हृदय हो हम स्पर्श है,
आप अहम हो हम वहम है,
आप मोक्ष हो हम अश्रु है,
हर वेदना संवेदना बस आप हो बस आप हो,
निश्छल , अटल ,हर रूप मे ,
बस एक मेरा अधिकार हो,
जीवन सफर है आप से,
अनंत मार्ग विस्तार हो,
है कटु सत्य ये मान लो,
मेरा आप ही सरकार हो,
जो नित्य हो सर्वत्र हो,
बस एक ही अभिप्राय हो,
मेरे पिता जुग जुग जियो,
मेरी तो साँसे आप हो।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
पिता के लिए कुछ भी लिखो सब कम ही है
पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को

© Ambuj Pathak