...

5 views

इंतजार है मुझे
#इंतज़ार में सालों गुज़र जायेंगे , क्या तुम आओगे कभी यूं रूबरू होने? मेरे हिस्से में तुम्हारी याद के सिवाय कुछ और नहीं है, पर मैं खुश हूं कि उन पर किसी और का हक़ नहीं है। हमारे सफ़र को अधूरा छोड़कर यूं तुम्हारा चला जाना, दर्द तो बहुत देता है। पर हर वक्त तुम्हें कोसों ये मेरा इरादा नहीं है।
तुम जहां भी रहना,खुश रहना, मेरी तमन्ना है। पर तुम लौट आओ ये मेरी ख्वाहिश यही है । मेरे इश्क को अभी भी इंतजार है पूरा होने का । मेरी ख्वाहिशों को तेरी रज़ा का। इंतजार है मुझे तुमसे रूबरू होने का। मेरे इश्क को फिर से मुकम्मल होने का।
© Dr. Urvashi Sharma