...

10 views

बालि!!
वैसे काफी बातें सुनीं हुं
तुम्हारे बारे में
आज देख भी लिया
ऐसे नहीं तुम्हें वो बुलाते है
अपना पिया!!

ख़ैर,
उनके सबसे करीब तो तुम ही हो
मैं तो सिर्फ किरदार हुं
कहानी तो तुम ही लिख रहीं हो
मेरी चांदनी में रात
तो तुम भी गुज़र ही रही हो
ऐसे नहीं तुम्हें वो बुलाते है
अपना जिया!!

रात?
कैसी रात वो रात भी तो तुम्हारी है ...