तुम चले आओगे तो
तुम चले आओगे तो
सुकून भी आएगा
बरसात के मौसम में
प्यार ये छाएगा
दूरियों का दर्द है जो
इक दिन जाएगा
तुम चले आओगे तो
दिल गीत गाएगा
रातों में टूटा तारा
ख्वाहिश लें जाएगा
सुबह को फिर वो
मुकम्मल कर जाएगा
जिस राह से जुदा हुए
तु मुझको वहीं पाएगा
दर्द की इंतहा में जिंदा...
सुकून भी आएगा
बरसात के मौसम में
प्यार ये छाएगा
दूरियों का दर्द है जो
इक दिन जाएगा
तुम चले आओगे तो
दिल गीत गाएगा
रातों में टूटा तारा
ख्वाहिश लें जाएगा
सुबह को फिर वो
मुकम्मल कर जाएगा
जिस राह से जुदा हुए
तु मुझको वहीं पाएगा
दर्द की इंतहा में जिंदा...