...

8 views

तसवीर

छम से गिर जाती है बूँदे
फिर तुम्हारी तसवीर देखकर मुस्कुराता हूँ
तुम्हें खुद मे पाता हूँ
जब जब भी
तुम्हारे ख्यालों मे खो जाता हूँ
मैं मूजको ही भूल जाता हूँ
अकेले बैठे बैठे
तुम्हारी बाते दोहराता हूँ
गीत वो प्यार वाले
अकसर गुनगुनाता हूँ
रूढ जाता हूँ तुमसे
पर सच तो ये है कि
खुद से ही रूढ जाता हूँ
देकर वास्ता तुम्हारा खुदको मनाता हूँ।
बहोत से रिश्ते है
पर दिल में सिर्फ तुम्हें बसाता हूँ
तुम होना...
इसलिए तो
सँभल पाता हूँ।।
कभी कभी तो बेहद
तुमसे भर जाता हूँ
फिर तुम्हारी तसवीर देखकर मुस्कुराता हूँ

सौम्यसृष्टि
© Somyashrusti