...

4 views

क्यूँ पूछते हो
अमावस की काली रातों में
उजाला क्यूँ ढूंढते हो
ग़मों की दुनिया में मेरा घर दिलाकर
पता मेरा क्यूँ पूछते हो
बड़ा सकून है इस दो गज जमीन में आकर
चैन से मुझे सोने दो अब
अब मुझसे मेरी तन्हाई का आलम क्यूँ पूछते हो
© Kaushik Talk