...

15 views

आजादी की कहानी🌺🌺🌺🌺
सुनो एक कहानी
धरती मां की जुबानी
कभी देश गुलाम था
आज देश आजाद है🌺🌺🌺🌺

आजादी की कहानी
है बड़ी पुरानी
कितनी माताओं ने बेटो को खोया
तब आजादी की कहानी बनी🌺🌺🌺🌺

बहनों ने खोया भाइयों को
जब देश आजाद हुआ मेरा
सुहागिनों ने मांग उजाड़ी
तब आजादी का सिंगार हुआ🌺🌺🌺🌺

झांसी की रानी ने बलिदान दिया
देश को आजादी का तोहफा दिया
भगत सिंह फांसी पर चढ़े
तब आजादी का गीत गाया🌺🌺🌺🌺

अंग्रेजों को देश से भगाया
हिंदुस्तानियों ने हौसला दिल में जगाया
देश में बहुत बलिदान किए
तब जाकर आजादी को पाया🌺🌺🌺🌺

देशभक्ति का भाव मेरे मन में समा है मेरे
कण-कण में धरती माता का राग बसा है
बुरी नजर डाली जिसने देश पर
उसके गर्दन को देशवासियों ने काटा है🌺🌺🌺🌺

मेरा देश महान है
मेरे देश जैसा ना कोई
मेरे देश की मिट्टी में भी
खुशबू फूलों की है🌺🌺🌺🌺🌺

यहां का बच्चा-बच्चा भी
कहानी देशभक्ति की
सुनाता है
हर रोज नए नए देश भक्ति के गीत गाता है🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
© neha