...

4 views

गुमसुदा रिशतॆ
गजब है जिंदगी अजब है दुनिया
खामोश है घर पर गुजंती है गलिया।

सब साथ होकर भी अनजान है
पास होकर भी अकेले है,

मोह माया के जंजाल मेेेफँस गया इंसान है
अपनों से कोंसो दुर राह ढुंढे फिरे ,

ना मिला सुकून ना मिले चैन
बस शहर की चकाचौंध में गुम है ।


#खोईशहरकीशांति