गठबंधन
गुड्डे गुड़ियों के खेल की उमर मैं
डाल दिया गया था उसके गले मैं रजनीगंधा का माला
सास-ससुर, देवर-देवरानियो के साथ
बसाना पड़ा था उसे घर सारा
नादानी की झलक अभी जाने मैं देर थी
देर से गुजरने वाला था उसका बचपना
कहानियां सुना करती थी नानी-दादी से
के आकार ले जाएगा अपनी दुनिया मैं उसे एक राजकुमार
पर पारियों की कहानी की तरह हसीन जिंदगी होती कहा है...
डाल दिया गया था उसके गले मैं रजनीगंधा का माला
सास-ससुर, देवर-देवरानियो के साथ
बसाना पड़ा था उसे घर सारा
नादानी की झलक अभी जाने मैं देर थी
देर से गुजरने वाला था उसका बचपना
कहानियां सुना करती थी नानी-दादी से
के आकार ले जाएगा अपनी दुनिया मैं उसे एक राजकुमार
पर पारियों की कहानी की तरह हसीन जिंदगी होती कहा है...